नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर हमारे blog में आपका स्वागत है। यदि आप इंटरनेट पर Truck वाला games download कहां से करें! इसके बारे में search कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज मैं आपको इस post में 10 Best Truck games की list दिखाने वाला हूं। 2020 में तो बहुत सारे लोगों के पास smartphone आ गया है। आंकड़ों के हिसाब से तो भारत में लगभग 40 करोड उपभोक्ता smartphone का इस्तेमाल करने लगे हैं।

    Related: Train Wala Games

    2022 तक यह संख्या बढ़ने वाली है। इस हिसाब से बहुत सारे लोग smartphone में ही अपने काम करने लगे हैं। जैसे कि बहुत सारे लोग smartphone में business संभालते हैं। और email check करते हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोग अब smartphone से shopping भी करने लगे हैं। लेकिन भारत में बच्चे हों या बड़े सभी लोग mobile और smartphone में game खेलना पसंद करते हैं। इस वजह से अब बहुत सारे games भी trending में चल रहे हैं।

    Truck वाला Games

    और 2020 में तो Mini Militia, Clash of Clans और Pubg Game बहुत ही trending में है। लेकिन अब लोग Truck games की तरफ निकले हैं। बहुत सारे track की games हाल ही में launch हुए हैं। जिससे एक बार खेलकर आप भी उन games के दीवाने हो जाएंगे। इन सभी 10 games में से एक game Truck वाला ऐसा भी है। जिसे एक बार खेल के आप उस game के दीवाने हो जाएंगे। और उसे मैंने पहले list पर रखा हुआ है।

    Table of Contents

    Top 10 Truck वाला Games

    इन सभी Truck वाला games की लिस्ट को हमने गूगल प्ले स्टोर पर बहुत बार research करके बनाए हैं। जिसके बाद हमने गूगल प्ले स्टोर पर इन games के रिव्यूस को मद्देनजर रखते हुए एक-एक करके सभी शानदार games की download link को भी इस लेख के अंदर शामिल किया है। जिसके बाद आप आसानी से अपने लिए सबसे best game को चुन कर इन Truck games का अनुभव उठा सकते हैं। इस वजह से सभी games को परख कर अपना फैसला लीजिए।

    1. Euro Truck Evolution (Simulator)

    Euro Truck Evolution game को एक करोड़ से भी ज्यादा बार Google Play Store से install किया गया है। और करीब 10 लाख positive review मिले हैं। आपको बता दें कि अब तक का सबसे शानदार Truck वाला games में से एक है। और अगर आप यह game खेलते हैं, तो आपको real Truck चलाने जैसा अनुभव होगा। क्योंकि इसमें amazing features मौजूद है।

    Euro Truck Evolution

    इस game में आप Europe से लेकर सभी देशों में Truck की सवारी कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ online multiplayer mode के साथ यह game खेल सकते हैं। जिससे इस game का आनंद दुगना हो जाता है।

    2. Truck Simulator USA

    Truck Simulator USA game में भी multiplayer और career mode दोनों ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा अगर आपको अभी 18 पहियों वाले गाड़ी चलाने का मन कर रहा है, तो तुरंत इस application को download कर लीजिए। क्योंकि इसके बाद आपको इसके दमदार engine sound और features के साथ असली Truck चलाने का अनुभव होगा।

    Truck Simulator USA

    जैसा कि मैंने बताया इसमें multiplayer mode मौजूद है, जिससे आप दूसरे लोगों के साथ यह game खेल सकते हैं। और अमेरिका और कनाडा के location मौजूद है। जहां पर आप बड़े-बड़े शहरों का लुफ्त उठा सकते हैं।

    3. World Truck Driving Simulator

    अगर आप अपने जिंदगी में असली Truck चलाने का अनुभव पाना चाहते हैं तो, तुरंत अपने स्मार्टफोन पर World Truck Driving Simulator game को इंस्टॉल कर लीजिए। क्योंकि इस Truck वाला game के अंदर रियलिस्टिक ग्रैफिक्स दिखाई देने वाले हैं। जिससे इस game को खेलते वक्त आपको सभी नजारे असली जैसे दिखने वाले हैं। इसके अलावा इस गेम के अंदर ब्राजील, यूरोपियन और अमेरिकी मॉडल के Truck चलाने को मिल जाएंगे।

    World Truck Driving Simulator

    इसके अंदर बहुत सारे शानदार और खतरनाक मिशंस मौजूद होंगे। जिन्हें आपको कंप्लीट करके अगले मिशन में जाना होगा। इस तरह से बहुत सारे लोगों ने अभी तक गूगल प्ले स्टोर से World Truck Driving Simulator रोमांचक game को अपने स्मार्टफोन पर download किया है। इस game के अंदर इस Truck को चलाने के लिए बहुत सारे और भी फीचर्स मौजूद है, जैसे कि क्लीनर, एरोस और ऑटो पायलट।

    4. Truck Driver Cargo

    Truck Driver Cargo game को online Google Play Store से एक करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है। और लगभग तीन लाख इस के मिले-जुले review है। अगर आपको भी असली Truck चलाने का अनुभव पाना है। मजेदार जगह से Truck चलाने का लुफ्त उठाना है, तो तुरंत इस application को नीचे दिए गए download link को click करके अपने smartphone पर install कर लीजिए।

    Truck Driver Cargo

    यह game बहुत बड़ा है, जिसके वजह से इसके अंदर बहुत सारे सुंदर graphics भी मौजूद है। Truck चलाने के अलावा इसमें और भी बहुत सारी features मौजूद है।

    5. Truck Simulator : Offroad

    Truck Simulator गेम अब तक का सबसे खतरनाक और शानदार और असली अनुभव देने वाला Truck वाला games में से एक है। इस game के अंदर बहुत सारे खतरनाक और रोमांचक mission मौजूद है। जिससे आपको पूरा करना होगा और इससे इसके का मजा दुगना हो जाता है।

    Truck Simulator

    दिन और रात का भी mod मौजूद है। जंगल से और पानी से भी आपको Truck चला कर गुजरना होता है। और यह ऊपर दिए गए तीन games के तुलना में सबसे शानदार game है। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि इस game को एक बार खेलने के बाद आप इस game के दीवाने हो जाएंगे। तो तुरंत इस application को download कर लीजिए।

    6. Euro Truck Driver 2018

    क्या आपको Truck चलाने का महसूस करना है, तो Euro Truck Driver 2018 game आपको अपने stylish look, real experience, next generation graphics के साथ इसका अहसास कराने में मदद करेगा। आपको बता दूं कि इस game में बहुत सारे amazing features मौजूद है। इसके अलावा यह game खेलते वक्त जवाब Truck चलाएंगे तो उसका engine का sound भी real दिखने लगेगा।

    Euro Truck Driver 2018

    सबसे बड़ी बात यह है कि इस Truck वाला game में भी multiplayer mode मौजूद है। जिससे आप online अपने दोस्तों के साथ इस game का मजा उठा सकते हैं। Desert, snow, mountain और cities जैसे world map इसमें include किए गए हैं। जिससे आपका मज़ा दुगना हो जाएगा।

    7. Truck Simulator : Europe 2

    Truck Simulator : Europe 2 इस game के नाम से पता चल गया होगा कि आपको किस शहर में game चलाने को मिलेगा। आपको बता दे कि Europe के सुंदर शहर के रास्ते पर Truck चलाने का महसूस आप को होने वाला है। इस game के अंदर साथ अलग Trucks मौजूद है और उनका look भी अलग है।

    Truck Simulator

    जिससे आपको कभी भी एक Truck को चलाने के बाद बोर महसूस नहीं होगा। इस game को आप आसानी से खेल सकते हैं। क्योंकि इसमें easy control feature मौजूद है। और दूसरे game की तरह इसमें भी दिन रात का mode शामिल है। जिसमें आप रात में भी यह game खेल सकते हैं।

    8. 3D Truck Driving Simulator – Real Driving Games

    3D Truck Driving Simulator game को अभी तक भारत में कुल पांच लाख से ऊपर लोगों ने install किया हुआ है। और 40000 इसके positive reviews शामिल है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इसके नाम की तरह ही यह game 3D में है जिससे आपको realistic अनुभव होने वाला है।

    3D Truck Driving Simulator

    आप इस गेम के अंदर beautiful snow, rain, night और evening driving का मजा उठा सकते हैं। जब आप इस apps को download कर लेंगे, तब आप horizontal अपने smartphone को पकड़े और play button दबाने के बाद आपके सामने बहुत सारे HD Truck के options मिलेंगे। आप अपने पसंद का ट्रक चुनकर इस game को खेलना शुरू करें।

    9. US Army Truck Driving Truck Simulator

    US Army Truck Driving Truck Simulator game सबसे अलग Truck वाला games में से है। यह Pubg से मिलता-जुलता game है। क्योंकि इसमें military mission मौजूद है। मतलब जब आप इस application को download कर लेंगे, game open होने के बाद आपको सारे military mission complete करने होंगे। जैसे कि सभी जवानों को उनके जगह पर छोड़ कर आना होगा।

    US Army Truck Driving Truck Simulator

    इसके अलावा इसमें और भी रोमांचक mission मौजूद है। और इसके game sound भी बहुत realistic दिखते है। जैसे-जैसे आप इस game को खेलते हैं वैसे ही अब जी की तरह आप भी इस game के दीवाने हो जाएंगे, क्योंकि यह action-packed game है।

    10. Trash Truck Simulator

    पहाड़ से लेकर शहर तक आपको Truck चलाने का अनुभव होने वाला है। और इस वजह से यह Trash Truck Simulator game जबरदस्त है। अभी तक भारत में लाखों लोगों ने इस game को install किया है। और 10,000 से ज्यादा positive reviews मिले हैं। इसमें सुंदर-सुंदर graphics मौजूद है।

    Trash Truck Simulator

    शहर से लेकर पहाड़ पर इतने realistic है, जैसे कि आप खुद वहां पर है। दूसरे games की तरह इसमें भी बहुत सारे Truck variety मौजूद है। आपको जो truck पसंद आता है, आप उस truck को इस्तेमाल करके चला सकते हैं। इसमें बहुत सारे mission मौजूद है, जिसको complete करने में आपको बहुत आनंद आएगा।

    निष्कर्ष:

    तो दोस्तों यह है 10 Best Truck वाला games की जबरदस्त list। आप अपने पसंद की किसी भी एक Truck game दिए गए download link को click करके अपने smartphone में install कर सकते हैं। लेकिन अगर मेरी माने तो आप पहला game Euro Truck Evolution (Simulator) अपने smartphone पर install कर लीजिए। क्योंकि इस game को दुनिया भर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने install किया हुआ है।

    लोग अभी भी इस game को खेलकर मजा ले रहे हैं। इस game में बहुत सारे जबरदस्त awesome features मौजूद है। और game developers इस game को और अच्छा बनाने में लगे हुए हैं। दोस्तों अगर आपको इसके बारे में और कोई जानकारी चाहिए, तो नीचे comment box में अपना सवाल छोड़ सकते हैं।

    Important Posts:

     

    Share.

    6 Comments

    Leave A Reply

    close