आजकल बहुत सारे लोग अपने smartphone पर game खेलना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को action games बहुत ज्यादा पसंद आते हैं तो, वही कुछ लोग गाड़ी वाला games खेलना पसंद करते हैं। जैसे की bike, car और tractor वाला games

    Tractor वाला Games

    जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा कि पिछले 1 साल से Google Play Store पर एक से बढ़िया एक शानदार games launch हो रहे हैं। जिसमें Ludo और Candy Crush का नाम भी शामिल है। लेकिन अगर आप tractor वाला games download करना चाहते हैं तो, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर मैं आपको आज best tractor games की लिस्ट दिखाने वाला हूं।

    Related: JCB Wala Games

    यह सभी 5 Tractor के games एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जिस वजह से आपको हर एक game खेलते वक्त अलग एहसास का अनुभव होने वाला है। लेकिन मैं आपको सबसे पहले यह बता देना चाहता हूं कि यह सभी पांचों की पांच Tractor वाली games Android में है। जिस वजह से आप केवल android device पर यह games खेल सकते हैं।

    Table of Contents

    Top 5 Tractor वाला Games

    1. Farmer Sim 2015

    Farmer Sim 2015

    अगर आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कृषि उद्योग का अनुभव लेना चाहते हैं और शानदार tractor चलाने का मजा लेना चाहते हैं तो, तुरंत Farmer Sim 2015 tractor वाला game को अपने स्मार्टफोन पर download कर लीजिए। क्योंकि यह अब तक का सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया game है।

    अभी तक गूगल प्ले स्टोर से लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस game को इंस्टॉल कर लिया है। इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें बहुत सारे realistic tractors मौजूद है। जिस वजह से आपको असली जैसा अनुभव होने वाला है।

    2. Farmer Sim 2018

    Farmer Sim 2018

    Farmer Sim 2018 game 2018 में लांच हुआ था। और तब से लेकर अब तक बहुत सारे लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन पर download कर लिया है, लगभग 66 हजार इसके रिवील्स लिखे गए हैं। यह latest tractor simulator Android game है। जिसमें बहुत सारे मिशन मौजूद है।

    इस game के अंदर आप अपने कृषि उद्योग का व्यापार बना सकते हैं। इस game में steering wheel और control button से लेकर बहुत सारे ऐसे फीचर्स मौजूद है, जिस वजह से आपको यह game खेलने में बहुत ही आसानी होने वाली है।

    3. Farming Master 3D

    Farming Master 3D

    Farming Master 3D भारत में नया नया launch छुआ tractor वाला games में से एक है। लेकिन फिर भी बहुत कम समय में भारत में बहुत सारे लोगों ने इस game को download किया है। और इसका मजा उठा रहे हैं। क्योंकि इसमें बहुत सारे दिलचस्प फीचर्स है, जिसकी मदद से आपको असली ट्रेक्टर चलाने का अनुभव होने वाला है।

    लेकिन हाल फिलाल में Google Play Store से अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टॉल किया है। सबसे अच्छी बात या है कि इसमें 3D graphics मौजूद है, जिससे आपको realastic farming का अनुभव होगा।

    4. Tractor Farming Simulator

    Tractor Farming Simulator

    अगर आप बार-बार वही पुराने game खेल कर परेशान है और कुछ नया try करना चाहते हैं तो, आप गूगल प्ले स्टोर से Tractor Farming Simulator game को अभी इंस्टॉल कर सकते हैं। क्योंकि अभी तक बहुत सारे लोगों ने इस game को इंस्टॉल किया है, लगभग 19,000 इसके रिव्यूस लिखे गए हैं।

    इस game की फीचर्स की बात करें तो, इसमें realistic 3D graphics है, जिस वजह से आपको असल जिंदगी में कृषि उद्योग करने जैसा महसूस होने वाला है। इसी तरह इसमें easy driving simulation control feature है। इस वजह से आपको इस game को खेलते वक्त ज्यादा तकलीफ का सामना नहीं उठाना पड़ेगा।

    5. Tractor Drive 3D: Offroad Sim Farming Game

    Tractor Drive 3D: Offroad Sim Farming Game

    Tractor Drive 3D इस game के नाम से आपको पता चल गया होगा की यह game पूरा का पूरा 3D graphics में होने वाला है। जिसका फायदा हर एक game खेलने वाले को पता होता है। इस game की फीचर्स की बात करें तो, इसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स उपलब्ध है, जैसे कि realistic easy gameplay mode, turbo speed with turbo sound effects।

    और इसमें बहुत सारे तरह-तरह के Tractors है। जिस वजह से आप एक ही tractor चलाकर बोर नहीं होने वाले हैं। इन सभी कारणों की वजह से आपको एक बार इस game को download करके game का अनुभव लेना चाहिए।

    निष्कर्ष:

    मेरी माने तो आपको तुरंत Farmer Sim 2015 game को अपने स्मार्टफोन पर download कर लेना चाहिए। क्योंकि मेरे हिसाब से और गूगल प्ले स्टोर पर इसके प्रदर्शन के हिसाब से यह अब तक का सबसे best tractor वाला games में से एक है।

    इसके अलावा Farmer Sim 2018 game में भी काफी दमदार फीचर्स और ग्राफिक्स मौजूद है, जिसकी मदद से आप का game खेलने का अनुभव शानदार होने वाला है। और यह बिल्कुल कम MB का है, जिस वजह से यह आपके स्मार्टफोन पर तुरंत download हो जाएगा।

    Important Posts:

    Share.

    Leave A Reply

    close