नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके लिए पहली बार हमारे वेबसाइट पर MyThemeShop का Review करने वाले हैं। जिसमें हम आपको इससे जुड़ी हर एक चीज और मेरा पूरा अनुभव इस पोस्ट में बताने वाला हूं। MyThemeShop Review के बाद आपको इस popular themes बनाने वाली company के बारे में हर चीज पता चल जाएगा। MyThemeShop के अनुसार उनके अब तक 700K+ से भी ज्यादा ग्राहक है, जिन्होंने उनके products का इस्तेमाल किया है।
इस वजह से यह blogging की दुनिया में सबसे बड़ी और expert company बन चुकी है। जिस वजह से बहुत सारे लोग इन पर विश्वास करते हैं। दोस्तों मेरी यह review आपको इसलिए फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि मैं भी अपनी इस सुंदर और पॉपुलर वेबसाइट पर MyThemeShop का popular Purple theme इस्तेमाल करता हूं। जिस वजह से मैं आपको अपने सारे अनुभव आपके सामने रखने वाला हूं।
अनुक्रम
MyThemeShop Review 2019
1. SEO
आजकल बहुत सारे लोग blogging के industry में आ चुके हैं। लेकिन शुरुआत में बहुत सारे लोगों को SEO में परेशानी होती है। कई लोग ऐसे होते हैं जो कि बहुत ही शानदार और लोगों की सहायता करने वाली पोस्ट लिखते हैं। लेकिन उनकी theme के वजह से उनका पोस्ट रैंक नहीं हो पाता है। क्योंकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जो की बहुत ही हैवी और खराब कोडिंग से बने हुए होते हैं।
लेकिन मैं आपको सच में बताता हूं कि MyThemeShop का हर एक premium theme मैं शानदार तरीके से coding की गई है। जिस वजह से आपको SEO में इसका फायदा जरूर होगा। अपने Schema wordpress theme के बारे में सुना होगा। यह थीम अपने SEO और fast loading के लिए जाना जाता है और उस दिन को MyThemeShop ने बनाया था।
2. Price
MyThemeShop के सभी थीम्स के price के बारे में बात किया जाए तो आपको मेरी यह बात सुनकर जरूर हैरानी होने वाली है। क्योंकि इस कंपनी के सभी premium theme बहुत ही cheap price में आपको मिल जाएंगे। जिस वजह से आप अगर ब्लॉगिंग के शुरुआती दौर में है तो आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
आपको बता दें कि माय थीम शॉप के कुछ थीम्स ऐसे हैं जो कि शानदार माने जाते हैं। और उनके प्राइस लगभग 10,000 से भी ज्यादा होना चाहिए। लेकिन MyThemeShop की तरफ से आपको एक थीम $19 या फिर $35 में मिल जाएंगे। इतने कम दाम में आपको wordpress premium theme कहीं पर नहीं मिलने वाली है। इस वजह से आप लोगों को मेरी इस MyThemeShop Review के जरिए आपके ब्लॉगिंग career में सहायता हो इसके लिए मैंने यह पोस्ट लिखा है।
3. Design
हर वेबसाइट के लिए एक quality और सुंदर design बहुत ही जरूरी होता है। इस वजह से लोग हमेशा से ही प्रीमियम थीम खरीदते हैं। क्योंकि उसमें क्वालिटी के साथ साथ अलग-अलग तरह के demo designs पहले से ही मौजूद होते हैं। लेकिन MyThemeShop में आपको कुल 3 या फिर 3 से अधिक भी सुंदर और quality design वाले demo मिल जाएंगे। इसके अलावा MyThemeShop के developers बहुत ही अच्छे तरीके से theme develop करते हैं।
इस वजह से इनकी हर theme का design बहुत ही शानदार होता है। आप मेरे वेबसाइट के डिजाइन को देखकर भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट का डिजाइन बहुत ही important होता है। क्योंकि अगर आपके वेबसाइट का design अच्छा रहेगा तो लीडर्स को भी आपके वेबसाइट पर आने में बहुत अच्छा लगेगा, नहीं तो वह आपके वेबसाइट को नापसंद करके चले जाएंगे।
4. Support
अगर आपका वेबसाइट है तो आपने बहुत बार अपने web hosting से support ली होगी। लेकिन कई वेब होस्टिंग के कर्मचारी सपोर्ट देने से मना करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी प्रीमियम थीम खरीद कर support मांगा है! दोस्तों आपको मेरी यह बात जानकर हैरानी होगी। लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि MyThemeShop के सभी कर्मचारी किसी भी हद तक आपको सहायता कर सकते हैं। और यह मैंने पिछले हफ्ते ही जाना है।
मुझे Purple theme लिए हुए कुछ दिन ही हुए थे, लेकिन मुझे ठीक से इसे customize करना नहीं आ रहा था। तब मैंने support team से सहायता मांगी तो उन्होंने 5 घंटे में ही मेरी सारी problem को दूर कर दिया। अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो MyThemeShop आपकी सहायता करने में हर वक्त आगे रहेगा।
5. My Experience (Purple Theme)
दोस्तों पहले मैं Publisher theme का इस्तेमाल करता था। लेकिन Publisher theme की coding उतनी अच्छी नहीं थी। इसके अलावा मेरी वेबसाइट बहुत ही धीरे से load होती थी। इस वजह से मैंने मन बना लिया कि मैं एक शानदार सा प्रीमियम थीम खरीद लू। इस वजह से मैंने इंटरनेट पर बहुत themes के reviews पढ़े।
Related: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
बहुत सर्च करने के बाद पता चला कि MyThemeShop के themes बहुत ही शानदार और क्वालिटी होते हैं। और कुछ वेबसाइट पर भी पढ़ते हो मुझे पता चला कि Schema theme अब तक की सबसे तेज लोड होने वाले वर्डप्रेस थीम है। इस वजह से मैंने बाकी माय थीम शॉप थीम्स देखें और सभी थीम्स देखने के बाद मैंने Purple theme को पसंद किया।
क्योंकि इसमें उसी तरह का तेजी और क्वालिटी के साथ-साथ design भी बहुत ही सुंदर था। और जैसा कि मैंने पहले बताया मुझे इसे इंस्टॉल करना नहीं आता था। इस वजह से और भी बहुत सारी परेशानियां होती थी और कुछ घंटे के अंदर ही माहिती मिशप के सपोर्ट टीम ने मेरा सभी प्रॉब्लम सॉल्व कर दिए। और अब मेरी वेबसाइट पहले से भी ज्यादा तेजी से लोड होती है। इससे मेरे वेबसाइट के एस सी उम्र में भी बहुत ही फायदा हुआ है। तो अब मैं नीचे आपको MyThemeShop Review के बारे में अहम बातें Conclusion में बताता हूं।
Conclusion
दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं, या फिर expert blogger हैं तब भी मैं आपको MyThemeShop से theme खरीदने की सलाह दूंगा। क्योंकि यह कंपनी पिछले कुछ सालों से quality और SEO optimised थीम बेचती है। जिससे बहुत सारे लोगों का बहुत फायदा हुआ है। और यह बातें मैं अपने खुद के अनुभव से कह रहा हूं।
लेकिन अगर आपको MyThemeShop में थीम सिलेक्ट करने में परेशानी हो रही है, तो मैं आपको Purple और Schema themes में से किसी एक theme को चुनने का सलाह दूंगा। जिससे आपका वेबसाइट पहले से भी ज्यादा तेजी से लोड हो सके। इसके अलावा आपको मेरा यह MyThemeShop Review कैसा लगा! इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और अगर आप पहले से MyThemeShop के ग्राहक है तो अपना Review नीचे लिख कर कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइए।