अगर आपके पास Jio वाला Phone मौजूद है और आप Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें? इसका पता लगाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर हम आपको आसान तरीके से MP3 गाना download करने के बारे में सिखाने वाले हैं। जैसा कि सभी लोगों को पता है 2016 में भारत में मुकेश अंबानी जी ने jio launch किया था और तब से लेकर अब तक जियो ने हर बड़ी company को पीछे छोड़कर नंबर 1 कंपनी बन चुकी है। इस वजह से हर साल जियो के नए device launch होते रहते हैं।

    कुछ महीने पहले मुकेश अंबानी जी ने जियो का keypad वाला फोन लांच किया था। जिसकी मदद से आप उस फोन से 4G इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वह सभी काम कर सकते हैं, जो कि स्मार्टफोन से होता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि है keypad वाला जिओ फोन Android नहीं है। यह अलग ही जिओ का custom operating system वाला फोन है, जिस वजह से इस जियो फोन में बहुत सारे फीचर्स मौजूद है, जैसे कि आप इसमें बहुत सारे social media apps इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि Facebook और WhatsApp।

    इसके अलावा इसमें कैमरा भी मौजूद है। लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता है कि Jio Phone में गाना Download कैसे करें। जिओ फोन उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही परेशानी की बात है। क्योंकि direct इस फोन से गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है। लेकिन मैं आपको सबसे आसान options बताने वाला हूं, जिससे आप आसानी से बहुत सारे गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

    Table of Contents

    Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें

    Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें

    अब मैं आपको 2 ऐसे जबरदस्त तरीका बताने वाला हूं, पहले वाले तरीके से आप अन्य वेबसाइट के जरिए MP3 सोंग्स को डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरे तरीके के जरिए आप लोगों की मदद से MP3 सोंग्स को अपने जियो फोन में सेव कर सकते हैं। आसानी से अपने जियो फोन में हिंदी, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल मलयालम और अन्य भाषाओं की गाने और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब गाने डाउनलोड करने के बारे में सिखाने वाला हूं, तो ज्यादा वक्त न गवाएं तुरंत इसे शुरू करते हैं।

    वेबसाइट से Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें

    1. सबसे पहले अपने जियो फोन में नेट पैक डलवाए और इंटरनेट data on कीजिए।
    2. इसके बाद आपको अपने menu button को दबाना होगा।
    3. अब आप अपने जियो फोन में ब्राउज़र एप्लीकेशन को ढूंढो और उसे क्लिक करके ओपन करें।
    4. ब्राउज़र ओपन करने के बाद वहां पर गूगल type करके Go बटन पर क्लिक कीजिए।
    5. इसके बाद गूगल पर Mp3goo शब्द को सर्च कीजिए।type and search mp3goo
    6. सर्च करने के बाद आपके सामने Mp3goo वेबसाइट आ जाएगा और उसे क्लिक करें।click mp3goo website
    7. क्लिक करने के बाद उस वेबसाइट में आप अपने मनचाहे गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। सर्च बॉक्स पर अपने मन पसंदीदा गाने को सर्च करें।search your favorite song here
    8. सर्च करने के बाद आपके मन पसंदीदा गाने की लिस्ट वहां पर दिखाई देने लगेगी उस पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य गाने को डाउनलोड करने के लिए भी वहां पर कैटिगरीज मौजूद हैं, जहां पर क्लिक करके आप किसी भी गाने को खोज सकते हैं।click on song link
    9. इसके बाद आपके सामने डाउनलोड बटन दिखाई देने लगेगा, जहां से आप अपने मन पसंदीदा गाने को MP3 फॉर्मेट के अलावा अन्य फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।click download link

    ऊपर दिए गए तरीके को आजमा कर आप आसानी से mp3goo वेबसाइट की मदद से अपने जियो फोन में गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।

    YouTube से Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें

    1. सबसे पहले अपने जियो फोन में डाटा कनेक्शन को ऑन करें।Internet data on
    2. उसके बाद आपके जियो फोन के अंदर एक ब्राउज़र होगा, उसे ओपन करें।open browser
    3. ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगा, जिसमें गूगल सर्च होगा।google search
    4. वहां पर गूगल सर्च पर आपको यूट्यूब टाइप करके सर्च करना है, जिसके बाद यूट्यूब की वेबसाइट को क्लिक करें।search and open YouTube
    5. यूट्यूब वेबसाइट ओपन होने पर सर्च पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा गाने को टाइप करके सर्च करें।search your favorite song
    6. गाने के लिस्ट आ जाने के बाद किसी भी एक गाने को सिलेक्ट करें और वीडियो ओपन होने के बाद साइट पर सर्च बटन पर क्लिक करें।Click on video song
    7. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर उस वीडियो के URL को चेंज करने का मौका मिलेगा, जहां पर आपको कुछ चेंजेस करने हैं।search button par click kare
    8. वीडियो के URL पर आगे PWN टाइप करके सर्च पर क्लिक करें, जिसके बाद नया स्क्रीन खुलेगा।Type PWN
    9. यहां पर आपको नीचे Invideo बटन पर क्लिक करना होगा।Click Invidio
    10. अंत में आपके सामने एक MP3 डाउनलोड बटन दिखाई देने लगेगा जिसे क्लिक करते ही आपका मन पसंदीदा गाना आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप कभी भी कहीं पर सुन सकते हैं।download mp3 song

    बिना किसी झंझट के आप किसी भी गाने को या फिर वीडियो को यूट्यूब द्वारा अपने जियो फोन पर इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

    निष्कर्ष

    तो मेरे प्यारे दोस्तों यह था Jio Phone में Song कैसे Download करें? इस सवाल का आसान जवाब। आप मेरे सिखाए गए तरीके के मदद से कोई भी सॉन्ग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमतौर पर जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन बहुत ही तेज होता है। जिसकी मदद से आप 1 मिनट में एक सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।

    अगर आपको जियो फोन में एप्स मूवीस और गेम्स डाउनलोड करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो मैं जल्दी ही मेरे वेबसाइट पर इसके बारे में भी एक पोस्ट लिखने वाला हूं।

    इन्हें भी पढ़े:

    Share.

    Leave A Reply

    close