तो आप गुड़िया वाला games download करना चाहते हैं ना! नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हमारे सुंदर वेबसाइट में आपका स्वागत है। रोजाना की तरह आज भी हम आपको Android games की एक जबरदस्त लिस्ट देने वाले हैं। भारत में अब तक बहुत सारे लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। और यह आंकड़ा अब 60 करोड से भी ज्यादा पहुंच गया है।

    क्योंकि अब भारत में smartphones बहुत सस्ते होने लगे हैं और बहुत सारी शानदार Android games लॉन्च हो रहे हैं। जिस वजह से अब लोग बाहर जाकर खेलने के बजाय घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर games खेलना पसंद करते हैं। अगर आपके पास Android smartphone है तो मैं आपको एक बड़ी खुशखबरी देने वाला हूं।

    क्योंकि इस वेबसाइट पर बहुत सारे अलग अलग तरीके के गेम्स के जबरदस्त ब्लॉग पोस्ट है। जिससे आप अपनी पसंद के बहुत सारे गेम्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन एंड्राइड नहीं है, तब भी आप इन सभी games को Google पर search करके download कर सकते हैं।

    गुड़िया वाला Games

    इस ब्लॉग पोस्ट पर आपको सिर्फ Android games की लिस्ट मिलने वाली है। अगर आपका स्मार्टफोन बिल्कुल सस्ता वाला है, तब भी आप यह सभी games बड़े आराम से खेल सकते हैं। क्योंकि इन games को खेलने से आपका mobile hang भी नहीं होने वाला है। क्योंकि यह उतने बड़े size के size नहीं है।

    Table of Contents

    Top 5 गुड़िया वाला Games

     

    1. 👸💄Princess Makeup Salon

    Princess Makeup Salon

    Princess Makeup Salon game की खासियत की बात करें तो इस game के अंदर आप गुड़िया को सर से पांव तक बड़े ही सुंदर तरीके से सजा सकते हैं। इस वजह से यह अब तक का best गुड़िया वाला game है।

    और इस वजह से खासतौर पर इस game को छोटी लड़कियों और बच्चों के लिए बनाया गया है। जिस वजह से यह बहुत ही popular game बन चुका है। अभी तक सिर्फ Google Play Store पर ही इस गेम को एक करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है।

    और लगभग 2 लाख से भी ज्यादा इसकी रिव्यू से लिखे गए हैं। अगर आपको भी गेम के माध्यम से गुड़ियों को सजाना पसंद है, तो इस गेम को तुरंत नीचे दिए गए download link को क्लिक करके इंस्टॉल कर लीजिए।

    Game Statistics:

    Downloads: 10,000,000+
    Reviews: 228,278
    Ratings: 4.2
    Game Size: 40 MB

    2. Fashion Doll: Shopping Day SPA ❤ Dress-Up Games

    Fashion Doll

    Fashion Doll game के अंदर आपको पहले वाले game की तरह गुड़िया को बड़े ही अच्छी तरह कैसे सजाना होता है। और इस game में उस गुड़िया को सजाने के लिए बहुत सारे options दिए गए हैं। जैसे कि उसके बाल से लेकर कपड़े और बैग से उसे सजाना होगा।

    Google Play Store में इस गेम के रिव्यु उसको देखा जाए तो लोगों कोया गेम बहुत ही पसंद आया है। और अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम को इंस्टॉल किया है। लगभग 90,000 रिव्यूस लिखे हैं।

    इस game को अपने smartphone पर install करना और इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। जिस वजह से आपको यह game खेलते वक्त कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    Game Statistics:

    Downloads: 10,000,000+
    Reviews: 92,481
    Ratings: 3.5
    Game Size: 47 MB

    3. Gopi Doll Fashion Salon – Dress Up Game

    Gopi Doll Fashion Salon

    Gopi Doll Fashion Salon game के पहले शब्द से आपको पता चल गया होगा कि भारत से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि इस गेम के अंदर एक गुड़िया के रूप में राजकुमारी है, जोकि भारत के भगवान श्री कृष्ण की भक्त है।

    और इस वजह से आपको उस राजकुमारी को भारतीय संस्कृति के अनुसार सजाना होगा। जिसके लिए आपको बहुत सारे option screen के ऊपर मिल जाएंगे। यह पहला ऐसा गुड़िया वाला games में से एक है, जिसे खेल कर आपको बहुत मजा आने वाला है।

    अभी तक इस गेम को Google Play Store से 50 लाख से भी ज्यादा बार install किया गया है और लगभग 27,000 रिव्यूज लिखे गए हैं, जिसमें काफी कुछ मिला जुला लोगों की राय है।

    Game Statistics:

    Downloads: 5,000,000+
    Reviews: 27,259
    Ratings: 4.2
    Game Size: 42 MB

    4. Glam Doll Salon – Chic Fashion

    Glam Doll Salon

    इस लिस्ट में मैंने सभी games जो गुड़ियों के बताए हैं वह सभी makeup के related ही है। Glam Doll Salon game के अंदर भी आपको बहुत सारे options मिलेंगे।

    इन options को इस्तेमाल करके आप बड़े ही अच्छे तरीके से साधारण से दिखने वाले गुड़ियों को असाधारण रूप में बदल सकते हैं। सर से लेकर पांव तक कपड़ों से लेकर बाल तक आप सभी को पूरी तरह से बदल कर सुंदर रूप गुड़िया को दे सकते हैं।

    जिस वजह से यह बहुत ही सुंदर game बन चुका है। Google Play Store से एक करोड़ से भी ज्यादा बार इस गेम को लोगों ने इंस्टॉल किया है और लगभग एक लाख इसके पॉजिटिव रिव्यूस लिखे हैं।

    Game Statistics:

    Downloads: 10,000,000+
    Reviews: 94,852
    Ratings: 4.2
    Game Size: 48 MB

    5. Dream Doll Makeover Girls Game

    Dream Doll Makeover Girls Game

    लड़कियों को हमेशा से ही games खेलना पसंद होता है और यदि आप बच्चे हैं तो आपको यह गुड़िया वाला game बहुत ही पसंद आने वाला है। Dream Doll Makeover Girls game बहुत सारे शानदार features मौजूद हैं।

    जिनकी मदद से आप game को आसानी से खेल सकते हैं। यदि आपको doll को तैयार करना और उनका शानदार तरीके से makeup करना पसंद है, तो तुरंत इस गेम को नीचे दिए गए download link को click करके अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।

    क्योंकि अभी तक भारत में इस गेम को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। इसके अलावा कुल 7,000 से भी ज्यादा लोगों ने इसके रिव्यूज लिखे हैं।

    Game Statistics:

    Downloads: 1,000,000+
    Reviews: 7,284
    Ratings: 4.0
    Game Size: 56 MB

    निष्कर्ष:

    Princess Makeup Salon game को मैंने बहुत बार अपने स्मार्टफोन पर खेल है। और यह बहुत ही शानदार गुड़िया वाला games में से एक है। अगर आप इस game के अलावा अन्य game का मजा उठाना चाहते हैं तो, आप Fashion Doll: Shopping Day SPA ❤ Dress-Up Games को डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि इसमें भी बहुत शानदार और मजेदार फीचर्स मौजूद है। यह दोनों ही गेम मीडियम साइज के हैं। जिस वजह से आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा स्टोरेज भी खराब नहीं होने वाला है।

    Important Posts:

    Share.

    20 Comments

    Leave A Reply

    close