घर के बच्चे लोगों को किराना सामान्य की इतनी समझ नहीं होती है, जैसे कि रोज-रोज घर चलाने के लिए किस-किस जरूरी सामान की जरूरत पड़ती है। लेकिन घर के बड़े सदस्यों को इसके बारे में पता होता है। लेकिन यह लिस्ट बहुत लंबी होती है, जिस वजह से इसके बारे में याद रखने के लिए थोड़ा कठिन काम होता है। इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत सारे आवश्यक किराना सामान दुकान से लाने में भूल जाते हैं, जिस वजह से हमें आगे बहुत बड़ी परेशानी हो जाती है।

    घर के किराना सामान की लिस्ट

    लेकिन इस समस्या को देखते हुए आज हमने 50 ऐसे घर के किराना सामान की लिस्ट बनाई है, जिसे पाकर सभी घर के लोग को अपने घर में किराना सामान लाते वक्त बहुत आसानी होगी। इस लेख में हमने हर तरह की Home Grocery Items List in Hindi में बनाई है, जैसे कि खाने-पीने से लेकर बाथरूम, पूजा मंदिर और सेहत आदि सामानों को इस जबरदस्त लिस्ट में शामिल किया है।

    50 घर के किराना सामान की लिस्ट – Home Grocery Items List in Hindi

    क्र.घर के किराना सामान की लिस्ट
    1नहाने का साबुन
    2कपड़े धोने का साबुन
    3शक्कर
    4चाय पत्ती
    5अदरक
    6मिर्च पाउडर
    7हल्दी पाउडर
    8धनिया पाउडर
    9टूथपेस्ट
    10टूथ ब्रश
    11जीरा
    12हींग
    13घी
    14खोपरा
    15इलाइची
    16लौंग
    17सिंदूर
    18कर्पूर
    19सौंफ
    20साबूदाना
    21खमीर
    22नौसादर
    23आंवला
    24गरम मसाला
    25सिरका
    26मेथी
    27कसूरी मेथी
    28मसाला चटनी
    29सोंठ
    30दालचीनी
    31नामक
    32सेंधा नमक
    33पोस्ता
    34सरसों, राई
    35कस्तूरी
    36कत्था
    37तेजपत्ता
    38लोबान
    39काली मिर्च
    40नारियल तेल
    41सरसों का तेल
    42दूध
    43तिल
    44लहसुन
    45अमचूर
    46अजवाइन
    47इमली
    48खसखस
    49करीपत्ता
    50धनिया

    भारत के हर एक राज्य में और हर एक शहर के कोने में फल-सब्जियों की और घर के लिए किराना सामान की हर दिन अलग-अलग रेट अथवा दर होती है, जिस वजह से हम इस लिस्ट में इन सभी चीजों के असल ताजा दर की जानकारी नहीं प्रदान कर पाएंगे। लेकिन ऑनलाइन सर्च करने के बाद आपको आवश्यक चीजों की प्राइस की जानकारी मिल सकती है।

    इसे भी पढ़े:

    Share.

    4 Comments

    Leave A Reply

    close