दोस्तों आपको हमारे वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस लेख के जरिए हम आपको EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर register कैसे करें, change कैसे करें और update कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
अनुक्रम
EPF क्या है?
EPF का अंग्रेजी में full form Employee Provident Fund है और हिंदी में इसे कर्मचारी भविष्य निधि कहा जाता है। भारत सरकार ने हाल ही में इस योजना को लांच किया है और खास तौर पर इस योजना को भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारी, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की है।
इस योजना के तहत इन सभी कर्मचारियों को भविष्य के लिए बचत करने में सहायता होगी और इससे अनेक फायदे होंगे। इस योजना के लिए भारत सरकार ने अलग से संगठन भी बनाया है और उस संगठन का नाम अंग्रेजी में Employee Provident Fund Organization है और इसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता है।
EPF योजना की बात करें तो, ऊपर दिए गए सभी सेक्टरों में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन से इस योजना के तहत EPF के रूप में थोड़ा थोड़ा पैसा काटा जाता है, उसके बाद उस पैसे को ब्याज के साथ उनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन के रूप में सौंपा जाएगा। जिसके बाद बुढ़ापे में उनको पैसों के लिए काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर EPF खाते में मोबाइल नंबर register होता है तो बहुत सारे सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मिलता है। जैसे कि हम EPF निवेश जानकारी तथा इपीएफ अकाउंट में बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वजह से इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए EPF खाते में मोबाइल नंबर register कैसे करें change कैसे करें और update कैसे करें इसके बारे में सारी जानकारियां नीचे दी गई है।
EPF Account में मोबाइल नंबर Register कैसे करें?
जब किसी भी कर्मचारी का नियम बनाया जाता है तो, उस कर्मचारी को सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल में जाकर अपना UAN एक्टिव करना होगा। इस वजह से एक्टिव करने के रूप में मोबाइल नंबर register करने के लिए नीचे दिए गए गाइड को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर EPF सदस्य पोर्टल वेबसाइट ओपन करें।
- इसके बाद एक्टिवेट UAN पर क्लिक करना होगा।
- फिर वहां पर आपको अपना UAN, नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- फिर आपके दर्ज कराए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपका UAN एक्टिव हो जाएगा और EPF अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर register हो जाएगा।
EPF Account में मोबाइल नंबर Change या Update कैसे करें?
1. EPF सदस्य पोर्टल ओपन करें
सबसे पहला चरण आपको EPF सदस्य पोर्टल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र पर ओपन करना होगा और लॉगइन पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा।
2. Manage सेक्शन में जाए
एक बार लॉगइन होने के बाद आपके सामने मैंने सेक्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद ही नीचे कांटेक्ट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।
3. Change मोबाइल नंबर पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने change मोबाइल नंबर का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो बार मोबाइल नंबर दर्ज करना का विकल्प दिखेगा। नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद गेट ऑथराइजेशन पिन पर क्लिक करें
4. OTP दर्ज करें
जब एक बार आप दो बार मोबाइल नंबर दर्ज करके गेट ऑथराइजेशन विकल्प पर क्लिक करते हैं तो, उसके बाद आपके नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको दर्ज करके save changes बटन पर क्लिक करना होगा।
5. मोबाइल नंबर Change हो जाएगा
ओटीपी को ठीक तरह से दर्ज करके उस पर क्लिक करने के बाद, तुरंत आपका मोबाइल नंबर change हो जाएगा और नए मोबाइल नंबर के साथ आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
पासवर्ड भूल गए तो मोबाइल नंबर कैसे बदलें
कई बार ऐसा हो जाता है कि UAN का उपयोग करके अपने EPF अकाउंट में प्रवेश करने के लिए हम पासवर्ड भूल जाते हैं और जो मोबाइल नंबर registered हुआ होता है वह भी हमारे पास नहीं होता है तो, ऐसे में आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल पर जाए और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
- इसके बाद UAN दर्ज करें और कैप्चा पास करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपके पास register मोबाइल नंबर नहीं है तो यहां पर No पर क्लिक करें।
- फिर यहां पर अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी जानकारी को वेरीफाई करने के लिए आधार या पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करना होगा।
- जानकारी मान्य होने के बाद आपको नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- ओटीपी मिलने के बाद वहां पर ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करें।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद नया पासवर्ड दर्द करने के लिए दो बार पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
- ऊपर दिए गए सभी चरणों को खालो करने के बाद आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल चुका है।
इन ऊपर देवेश चरणों का पालन कर के अपने EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, मोबाइल नंबर change, या मोबाइल नंबर update कर सकते हैं। इसके अलावा इमेल ID change करवाने का तरीका भी बिल्कुल सेम है। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं आने वाली है।
यह भी पढ़े:
Hey very interesting blog!
Thank you so much
Keep on writing, great job!
Thank you so much