नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर हमारे website में आपका स्वागत है। आज इस blog post में आपको मैं 5 सबसे शानदार car वाला games download करने के लिए list लेकर आया हूं। अगर आपका Android smartphone है तो, यह सभी पांचों की पांचों car वाली game आपके मोबाइल पर support करने वाली है। और smoothly आप इन सभी Android car games को खेल सकते हैं।

    Car वाला Games

    2014 से भारत में smartphone इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एकदम से बढ़ गई है। जिससे internet दुनिया भी बिजनेस के लिए बहुत बड़ी market बन चुकी है। भारत में हर साल बहुत सारे operating system की applications और games launch होते रहते हैं। हाल ही में भारत में Pubg नाम का एक game launch हुआ था। आपको बता दूं कि यह अब तक का सबसे लोकप्रिय और बहुत तेजी से viral हो चुका game है।

    Related: Bike Wala Games

    भारत में तो Pubg game की बहुत सारे लोग दीवाने हैं। क्योंकि इसमें car भी है, bike भी है, bus भी है और action भी मौजूद है। जिस वजह से बहुत सारे लोग यह game खेलते हैं। लेकिन इसी तरह बहुत सारे लोगों को car का game भी पसंद आता हैं। car games में भी बहुत सारी varieties होती है। और मैं आपको 5 शानदार car games नीचे दिखाने वाला हूं।

    Table of Contents

    Top 5 Car वाला Games

    1. Traffic Racer

    Traffic Racer सबसे शानदार car वाला games में से एक है। अभी तक भारत में 10 करोड से भी ज्यादा बार इस game को install किया गया है। और लगभग 5,632,041 इसके reviews मौजूद है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हो कि भारत में यह कितना लोकप्रिय है।

    Traffic Racer

    इस game के अंदर 3D graphics मौजूद है, जिस वजह से आपका अनुभव और ज्यादा शानदार हो जाता है। इसके अलावा 35 अलग-अलग cars की option भी है। car चलाते वक्त आपको ज्यादा कुछ परेशानी नहीं होने वाली है। और बहुत सारी जगह पर आप कार चलाने का मजा उठा सकते हैं। जैसे कि बारिश के मौसम में, देर रात में और desert जैसी जगह पर भी आप car चला सकते हैं।

    2. Asphalt 8: Airborne – Fun Real Car Racing Game

    Asphalt 8 game car वाला के आंकड़े को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि इसको भी Google Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है। और करीब 8,834,290 इस गेम के reviews से लिखे गए हैं, जिसमें बहुत सारे पॉजिटिव रिव्यू भी शामिल है।

    Asphalt 8

    इस game की features की बात करें तो, इसमें बहुत सारे शानदार features उपलब्ध है। जैसे कि आप इस game के अंदर cars को बहुत अच्छे तरीके से customise कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें बहुत सारे game modes मौजूद है। यह अब तक का सबसे शानदार car racing games में से एक है। और आपको इसे download करके एक बार कार चलाने का अनुभव लेना चाहिए।

    3. Real Racing 3

    Real Racing 3 को गूगल प्ले स्टोर से एडिटर्स चॉइस का खिताब भी मिला हुआ है। और यह किताब उन्हीं चुनिंदा games को मिलता है, जो कि वाकई में लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इस वजह से आपको भी तुरंत इस car game को तुरंत download करना चाहिए। क्योंकि यह सबसे best car वाला game है।

    Real Racing 3

    Google Play Store से अभी तक इस game को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों ने install किया है। और कुल 6,111,098 इसके reviews लेकर गए हैं। इसमें से बहुत सारे reviews positive है। आपको इसके नाम से पता चल गया होगा कि यह भी racing game है। और game की खासियत यह है कि इसमें बहुत सारे शानदार फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा game full 3D में है।

    4. Dr. Driving

    Dr. Driving game को आपने पहले कभी ना कभी अपने दोस्तों के smartphone पर या फिर किसी परिवार के सदस्य के smartphone पर एक बार ज़रूर खेला होगा। क्योंकि आमतौर यह सभी के smartphone पर download किया हुआ होता है।

    Dr. DRIVING

    Google के हैरान करने वाले आंकड़ों के अनुसार अभी तक इस game को 5 करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है। और 5,406,381 इस गेम के reviews लिखे गए हैं। यह बिल्कुल भी racing game नहीं है। लेकिन इस game की मदद से आप अपने smartphone पर cars चलाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

    5. Need For Speed™ No Limits

    Need For Speed को अभी तक 5 करोड से भी ज्यादा बार Google Play Store से download किया गया है। और लगभग 3,793,026 इस game के Google Play Store पर reviews लिखे गए हैं। जिसमें negative और positive reviews शामिल है।

    Need For Speed

    यह भी racing game है। इस game के अंदर बहुत सारे 3D graphics शामिल है, जिस वजह से आपको असली गाड़ी चलाने का अनुभव होने वाला है। और इसके sound की बात करें तो, बहुत ही realistic engine sound इसमें शामिल किया गया है। ऊपर दिए गए download link को click करके तुरंत इस game को अपने smartphone पर download कर लीजिए।

    निष्कर्ष:

    Car वाला games बहुत ही पॉपुलर games में से एक होते हैं, जिस वजह से बहुत सारे लोग भारत में इन games को खेलने के लिए पसंद करते हैं। अगर आप सबसे बेस्ट car के games को खेलना चाहते हैं तो, मैं इस लिस्ट के पहले game Traffic Racer को download करने की आपको सलाह दूंगा।

    इसके अलावा मेरे हिसाब से यह Dr. Driving game सबसे बेस्ट है। इसमें काफी अच्छे ग्राफिक्स और फीचर्स है। और काफी लोग भारत में इस गेम को खेलते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना दिलचस्प और शानदार game होगा।

     

    Share.

    Leave A Reply

    close