आपका एक बार फिर हमारी वेबसाइट में स्वागत है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको सबसे Best बोलने वाला Apps 2021 की लिस्ट प्रदान करने वाले हैं। और इस लिस्ट में भी दो भाग हैं। जिसमें पहले बोलने वाला Apps की लिस्ट में आपको पशु पक्षियों की apps की लिस्ट है।
जिसमें जब भी आप इन Applications के द्वारा बोलेंगे तब यह Apps की पशु पक्षी यह जो भी आप बोलेंगे उसको repeat करेंगे। जैसे कि जब आप बोलेंगे कि “मेरा देश महान है” तब यह App भी “मेरा देश महान है” बड़े मजेदार और पशु पक्षियों की आवाज में बोलेगा।
तो अब बात करते हैं दूसरे लिस्ट की। अगर आपको ऑनलाइन अपने मोबाइल कीबोर्ड से टाइप करना और words पढ़ना पसंद नहीं है तो, आप इन लिस्ट की बोलने वाला Apps download की मदद से अपने आवाज से टाइप और instructions भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: Video बनाने वाला Apps
और जिस भी चीज का आपको उत्तर चाहिए यह सारी App आपको प्रदान करेंगी। तो अब इन सारी android Voice applications के ऊपर नजर डालते हैं।
अनुक्रम
Top 7 बोलने वाला Apps 2021
1. Google Assistant
आज के समय में भारत में ही नहीं पूरे दुनिया में Google ने बहुत सारे लोगों को सहायता की है। आज Google की वजह से लोग इंटरनेट से पढ़ रहे हैं यूट्यूब से वीडियो देखकर पढ़ रहे हैं।
और अब और एक बार Google ने Google असिस्टेंट बोलने वाला Apps की मदद से लोगों को सहायता करने की कोशिश की है।
इस Android Google असिस्टेंट Apps से आप बिना मोबाइल को हाथ लगाए, अपने स्मार्टफोन पर अलार्म सेट कर सकते हो, लेटेस्ट इवेंट्स, लेटेस्ट न्यूज़, कॉल्स, मैसेजेस, कैमरा और किसी भी Android App को सिर्फ आप अपने आवाज से ओपन कर सकते हो।
2. Google Translate
मैं इस Android बोलने वाला apps (Bolne Wala Apps) के बारे में आपको बहुत कुछ नहीं बताऊंगा। क्योंकि यह आजकल सभी Android स्मार्टफोन के ऊपर उपलब्ध है मतलब बहुत सारे लोगों ने पहले से ही Google ट्रांसलेट App को इंस्टॉल कर के इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
इस App की मदद से आप किसी भी भाषा को किसी दूसरे भाषा में ऑनलाइन ट्रांसलेट कर सकते हैं जैसे कि हिंदी को इंग्लिश में या फिर कन्नड़ को तमिल में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।
Google ट्रांसलेट Android App से आप लगभग 100 से भी ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल भाषाओं को किसी दूसरी भाषा में परिवर्तन करके समझ सकते हो। और इस वजह से आप इस App की मदद से बड़े जल्दी से दूसरी भाषा सीख सकते हो।
3. Google Bolo
दोस्त आपने अभी तक Google बोलो App का नाम अभी तक सुना नहीं होगा क्योंकि यह हाल ही में Google के द्वारा Google प्ले स्टोर पर लॉन्च हो चुका है। लेकिन अभी भी है डेवलपमेंट मोड पर है।
इसका सीधा मतलब यह है कि अभी तक पूरी तरह से Google ने इस App को लॉन्च नहीं किया है Google पहले इसे लॉन्च कर के लोगों का फीडबैक जानने की कोशिश करना चाहता है।
इस बोलने वाला Apps की मदद से आप बड़े आसानी से इंग्लिश और हिंदी पढ़ने का और बोलने का काबिलियत हासिल कर सकते हो और इस App से आप अपने बच्चों के इंग्लिश और हिंदी भाषा को बोलने के लिए भी मदद कर सकते हो।
इस Google बोलो App में ऐसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद है जिससे आप और आपके बच्चे बड़े आसानी से हिंदी और इंग्लिश सीख सकते हो।
4. Talking Tom Cat
यह Android App पिछले 5 सालों में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया Game बन चुका है। इस App को इंडिया में 50 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया है और आपको बता दें कि इस App या फिर Game का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है।
जब भी आप इस App या फिर Game को अपने Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे तो जब भी आप इस App को ओपन करके कुछ भी बोलेंगे तब इस App में मौजूद कंप्यूटर बिल्ली (Talking Cat) आपकी आवाज को पहचान कर वहीं वाक्य फिर से दोहराएंगी।
इसके अलावा भी इस बोलने वाला Apps में और भी बहुत मजेदार फीचर्स मौजूद है जैसे कि आप इस App में मौजूद दिल्ली को बहुत सारे उसके पसंदीदा खाने खिला सकते हैं जैसे की तीखी मिर्ची और आइसक्रीम।
जब भी आप इस बिल्ली को तीखी मिर्ची खिलाएंगे तो यह बहुत बुरा चेहरा बनाएगा और चिल्लाने लगेगा और आप जब इसको आइसक्रीम खिलाएंगे तो यह आपको प्यार से देखेगा।
और इस App में मौजूद बिल्ली गंदा पाद भी मारता है। और इस सभी मजेदार वीडियोस को आप इस App के द्वारा रिकॉर्ड करके अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।
5. Talking Pierre the Parrot
बोलने वाली बिल्ली App के बाद इस App या फिर Game को Google प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था आपको बता दें कि पिछले 5 साल पहले बोलने वाली बिल्ली App को बहुत कामयाबी मिली थी।
और इस App को बहुत सारे लोगों ने इंस्टॉल करना शुरू कर दिया था और इसी को देख कर अब बोलने वाला तोता Game भी Google प्ले स्टोर पर आ चुका है। इस App को भी भारत में लोगों ने करोड़ों पर इंस्टॉल किया है।
और अगर हम बोलने वाला तोता इस App की फीचर्स की बात करें तो जब भी आप इस App को ओपन करके कुछ भी वाक्य इसके सामने बोलेंगे तब यह तोता आपके वाक्य को दोहराने लगेगा।
इसके अलावा इस App में और भी बहुत सारे फीचर्स मौजूद है। जैसे कि आप इस App के तोते को बाहर से मुक्के मार सकते हो तब इसका चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है।
इसके अलावा आप इस तोते को टमाटर से मार सकते हो और यह तोता उस टमाटर को खा भी जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह बोलने वाला Apps का तोता बहुत अच्छा गिटार भी बजा लेता है।
6. Talking Ben the Dog
Talking Ben the Dog इस App को भारत के लोगों ने 10 करोड़ पर इंस्टॉल किया है और Android प्ले स्टोर पर इस App को 4.5 स्टार रेटिंग मिले हैं। इस वजह से बोलने वाला बिल्ली और बोलने वाला तोता के बाद यह Game बहुत ही पसंद किया जाता है।
इस बोलने वाला Apps में बहुत सारे मजेदार फीचर्स मौजूद है जैसे कि जब आप इस App को Google प्ले स्टोर से इंस्टॉल करेंगे, तब ओपन करने के बाद आपको एक रिटायर्ड केमिस्ट्री प्रोफेसर दिखेगा और वह प्रोफेसर और कोई नहीं वही बोलने वाला कुत्ता है।
जब भी आप इस Game के सामने जो कुछ भी वाक्य बोलेंगे तब यह कुत्ता आपके वाक्य को दोहराएंगा इसके साथ आप इस कुत्ते के सर, पेट और हाथ पैर को मार भी सकते हैं।
इसके अलावा आप इस कुत्ते को बढ़िया सा खाना और ड्रिंक्स खिला सकते हैं। आप इस कुत्ते के साथ केमिस्ट्री लैबोरेट्री में बढ़िया सा एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं और हर वक्त यह कुत्ता न्यूज़ पेपर पढ़ता रहता है।
7. Voice Search – Speech to Text Searching Assistant
इस खतरनाक बोलने वाला App को करीब 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। इसके अलावा लगभग 48,692 लोगों ने इसके बारे में रिव्यूस लिखे हैं।
आपको बता दें कि इस app की मदद से आप सिर्फ बोलकर किसी भी अन्य application को इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपको गूगल पर कुछ खोज करना है तो, टाइप करने की बजाय आप सिर्फ इस app को इस्तेमाल करके बोल कर गूगल पर खोज कर सकते हैं।
इसी तरह अन्य application में भी यहां सपोर्ट करता है। जैसे कि अगर आप फेसबुक पर किसी भी फ्रेंड को ढूंढना चाहते हैं, या फिर अन्य काम करना चाहते हैं, तो सिर्फ बोल कर आप अपना काम पूरा कर सकते हैं।
अगर आपको अन्य तरीके के बोलने वाला apps की जरूरत है, तो आप कृपया कमेंट बॉक्स में उसके बारे में हमें जरूर बताइए। हम इस लिस्ट में उन एप्स को भी शामिल करेंगे, जिनको लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं और उनके बारे में भी ऐसे ही विस्तार में रिसर्च करके जानकारी प्रदान करेंगे। आशा करता हूं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
Important Posts: